शिमला, 26 अगस्त, 2021
हिमाचल प्रदेश सचिवालय सेवाएं कर्मचारी संगठन के महासचिव महेश कुमार ने बताया कि हिमाचल प्रदेश सचिवालय कर्मचारी सेवाएं संगठन की नई कार्यकारिणी ने आज यहां सचिवालय के सभी कर्मचारी साथियों का धन्यवाद किया।
उन्होंने बताया कि नव गठित कार्यकारिणी ने अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त एवं कार्मिक श्री प्रबोध सक्सेना और सचिव सचिवालय प्रशासन, श्री देवेश कुमार से भी शिष्टाचार भेंट की।
इसके उपरान्त कार्यकारिणी की पहली बैठक हुई । बैठक में निर्णय लिया गया कि निकट भविष्य में सम्भावित लागू होने वाली आचार संहिता के मध्यनज़र सरकार से अनुबन्ध कर्मचारियों के अनुबन्ध कार्यकाल को 3 वर्ष से घटाकर 2 वर्ष करवाने हेतु शीघ्रातिशीघ्र जे0सी0सी0 की बैठक करवाने का आग्रह किया जाएगा ।
बैठक मेें नवगठित कार्यकारिणी के प्रधान श्री भूपिन्द्र सिंह बाॅबी , वरिष्ठ उप प्रधान श्री चानण मैहता, महासचिव, श्री महेश कुमार, उप प्रधान श्री राजेन्द्र सिंह मियाॅं, संयुक्त सचिव, श्री महेन्द्र सिंह, कोषाध्यक्ष, श्री संजय एवं कार्यकारिणी के कार्यकारी सदस्य श्री रमेश चन्द, श्रीमति दीपिका ठाकुर, श्री विनोद कुमार, श्री अमर सिंह, श्री मनोज शर्मा, श्री विजय कुमार, श्री नवनीत कुमार, श्री कुलदीप सिंह और श्री रक्षित कुमार उपस्थित रहे ।