शिमला, 28 अगस्तः
हिमाचल प्रदेश सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहयोग से हिमाचल प्रदेश राज्य अनुसूचित जाति आयोग द्वारा एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन 31 अगस्त, 2022 को प्रातः 10 बजे होटल होलिडे होम में किया जाएगा, जिसमें मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश जय राम ठाकुर बतौर मुख्यातिथि शामिल होंगे जबकि राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष विजय सांपला विशिष्ट अतिथि होंगे। यह जानकारी आज हिमाचल प्रदेश अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष वीरेन्द्र कश्यप ने दी।
उन्होंने बताया कि एक दिवसीय इस गोष्ठी में आजादी के 75 वर्षों में भारत के अनुसूचित जाति वर्ग की सामाजिक-आर्थिक स्थिति का मूल्यांकन, इन वर्षों में इस वर्ग के कल्याण के लिए बने कानूनों व संविधान में विभिन्न प्रावधानों का प्रभावी कार्यान्वयन एवं शैक्षणिक व प्रशासनिक स्थिति का आलोचनात्मक अध्ययन तथा अनुसूचित जाति के लिए बाबा साहेब डाॅ. भीम राव अम्बेडकर के दर्शन का सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक व राजनीतिक प्रभाव इन बिंदुओं पर हिमाचल के विशेष संदर्भ में चर्चा व चिंतन किया जाएगा।
.0.