Fri. Apr 4th, 2025
हिमाचल  hrtc बसों पर सवाल खड़े
दो बसें एक ही रूट का ले रही अलग अलग किराया।
 एक बस  मे 44 रुपये किराया, एक मे 48 जबकि जाना टापरी से भावानगर ही था और तारा देवी यूनिट की बस मे टापरी से बाबानगर की दूरी 21 किलोमीटर है।  रिकोगपियो डिपो की बस में दूरी 19 किलोमीटर है  जब की रास्ता एक ही है।