Fri. May 17th, 2024

शिमला, 16 दिसम्बर
जिला नियंत्रक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता शिमला पूर्ण चंद ठाकुर ने आज यहां बताया कि शिमला शहर के उपनगर बालुगंज व रामचंद चैक जाखु में उचित मूल्य की दुकानें आंबटित करने के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि यह उचित मूल्य की दुकानें प्रदेश सरकार द्वारा 26 जनवरी, 2018 को जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार आबंटित की जाएगी। उन्होंने कहा कि इच्छुक व्यक्ति, संस्था, ग्राम पंचायत अथवा सहकारी सभा इन स्थानों में दुकानों के लिए आवेदन करना चाहते है वे प्रपत्र विभाग के जिला कार्यालय व संबंधित निरीक्षक से प्राप्त कर सकते हैं या विभाग के वेब पोर्टल ¼eHIMAPURTI Of Food Civil Supplies & Consumer Affairs Himachal Pradesh½ से भी डाउनलोड कर सकते हैं।
उन्हांेने कहा कि आवेदन प्रपत्र जमा करने की अंतिम तिथि 30 दिसम्बर, 2020 तय की गई है।
पूर्ण चंद ठाकुर ने बताया कि आवेदनकर्ता के पास दसवीं का प्रमाण पत्र, उच्च शिक्षा है तो उसका शैक्षणिक योग्यता का प्रमाण पत्र, यदि बेरोजगार है तो बेरोजगार प्रमाण पत्र, उचित मूल्य की दुकान आबंटित करने हेतु प्राथमिकता की जिस श्रेणी से प्रार्थी आवेदन कर रहा है उसका प्रमाण पत्र, संबंधित वार्ड का प्रमाण पत्र जोकि ग्रामीण क्षेत्र में प्रधान, सचिव ग्राम पंचायत व शहरी क्षेत्र में पार्षद नगर निगम क्षेत्र से जारी किया गया हो या अन्य दस्तावेज, एससी, एसटी से आवेदन करने वाले प्रार्थी संबंधित का प्रमाण पत्र, बीपीएल व अन्तोदय से आवेदन करने वाले प्रार्थी संबंधित का प्रमाण पत्र तथा यदि संस्था द्वारा आवेदन किया जाता है तो उस स्थिति में उसके विक्रेता की शैक्षणिक योग्यता दसवीं होना आवश्यक है।
उन्होंने प्रार्थियों से विभिन्न शर्तों की अनुपालना करने का आग्रह किया।