Fri. Oct 11th, 2024

हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटिड से प्राप्त जानकारी के अनुसार 02 दिसम्बर, 2020 को 132/33 केवी विद्युत उप केन्द्र में आवश्यक परीक्षण के दृष्टिगत सोलन शहर एवं आस-पास के विभिन्न क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी आज यहां विद्युत बोर्ड सोलन के वरिष्ठ अधिशाषी अभियन्ता विकास गुप्ता ने दी।
उन्होंने कहा कि इसके दृष्टिगत 02 दिसम्बर, 2020 को प्राातः 09.30 बजे से सांय 05.30 बजे तक माल रोड सोलन, क्षेत्रीय अस्पताल, सलोगड़ा, ब्रूरी, मिनी सचिवालय, आॅफीसर काॅलोनी, फाॅरेस्ट रोड, कोटलानाला, शामती, कथेड़, बेर खास, चम्बाघाट, जौणाजी रोड, सपरून, रबौन, हाऊसिंग बोर्ड, देहूंघाट, बड़ोह, कायलर, लवीघाट, बसाल, आंजी तथा आस-पास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने इस अवधि में लोगों से सहयोग की अपील की है।