Sat. Dec 21st, 2024

धर्मपुर, 23 जून । जलशक्ति, बागवानी, राजस्व एवं सैनिक कल्याण मंत्री महेद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि धर्मपुर क्षेत्र में 100 करोड़ रुपये की लौंगणी-सरी-जोढ़न उठाऊ सिंचाई योजना का कार्य प्रगति पर है। इसके लिए ब्यास नदी से पानी उठाया जाएगा । योजना के पूरा होने पर क्षेत्र के किसानों को सिंचाई की बेहतर सुविधा उपलब्ध होगी ।
वे धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के सज्याओपिपलू, ध्वाली, बिंगा तथा लौंगणी में जनसमस्याएं सुनते हुए लोगों से मुखातिब थे। उन्होंने कहा कि धर्मपुर क्षेत्र में 2 करोड़ रुपये की लागत से गौसदन का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए उपयुक्त स्थान देखा जा रहा है।
जलशक्ति मंत्री ने कहा कि क्षेत्र की बीड़ा बल्ह सड़क का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है। जल्द ही सम्पर्क मार्ग गैहरा का निर्माण कार्य आरंभ किया जाएगा।