Thu. Sep 12th, 2024

11 इलेक्ट्रिक वाहनों को हरी झंडी दिखाएंगे मुख्यमंत्री
परिवहन विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि विभाग इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रयोग को बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत है। इसी कड़ी में विभाग की ओर से 11 इलेक्ट्रिक नए वाहनों को प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू शुक्रवार को 3 बजे रिज मैदान से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
प्रवक्ता ने बताया कि परिवहन विभाग की ओर से इस संबंध में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। उन्होंने कहा कि यह इलेक्ट्रिक वाहन पर्यावरण संरक्षण और हरित आवरण को बचाने के लिए कारगार साबित होंगे।