Fri. Oct 4th, 2024

112 हेल्पलाईन से पुलिस थाना कुनिहार में सूचना प्राप्त हुई कि कुनिहार-कुफ्टू सड़क मार्ग पर कूड़ादान के पास नाला में एक महिला का शव पड़ा है ।

112 हेल्पलाईन से पुलिस थाना कुनिहार में सूचना प्राप्त हुई कि कुनिहारकुफ्टू सड़क मार्ग पर कूड़ादान के पास नाला में एक महिला का शव पड़ा है । जिस सूचना पर प्रभारी पुलिस थाना कुनिहार कर्मचारियों सहित मौका पर पहुँचे । जहां उपरोक्त सड़क मार्ग से नीचे कूड़े के ढेर के बीच में एक महिला जिसकी उम्र करीब 40/45 वर्ष प्रतीत हुईका शव पाया गया । मृतिका के शरीर पर चोटों के निशान पाये गये थे । घटनास्थल का निरीक्षण न्यायालिक विशेषज्ञ टीम से भी करवाया गया था तथा मृतिका के शव का पोस्टमोर्टम चिकित्सकों से करवाया गया । दिनांक-17.11.2021 को उपरोक्त मृतिका की पहचान उसके देवर श्री सन्तराम पुत्र श्री परमानन्द गांव व डा0 साकरा तह0 करसोग जिला मण्डी हि0प्र0 तथा अन्य रिश्तेदारों ने  IGMC शिमला में की थी । दिनांक-24.11.2021 को मृतिका की पोस्टमोर्टम रिपोर्ट प्राप्त होने पर चिकित्सक ने अपनी राय में मृतिका की मृत्यु उसके शरीर पर लगी चोटों के कारण होना बतलाया है । जो पोस्टमार्टम रिपोर्ट तथा मृतिका के देवर के  ब्यान के आधार पर  पुलिस थाना कुनिहार में अभियोग आधीन धारा 302, 201 भारतीय दण्ड सहिंता में पंजीकृत किया जाकर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है ।