Fri. Apr 4th, 2025

REPOTER  TARUN  VERMA  नुरपुर  हिमाचल के जिला कागडा की नुरपुर नारकोटिक्स  पुलिस टीम ने इन्दौरा विधानसभा हल्के के गाव में  आज एक  घर मे छापा मारकर  12,34गराम चिट्टा व मौके पर 12500रुपये वरामद करके मामला आरोपी के खिलाफ एन डी पी एस एक्ट.  डमटाल थाने मे पजीकृत किया गया है।यह जानकारी नुरपुर एडशियनल एस पी सुरेन्द शर्मा ने देते हुऐकहा कि  आरोपी का नाम अरपण लोधी २७ निवासी नई वस्ती अवनेखा दीनानगर जिला गुरदासपुर पजाव है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। टीम ने यह दविश  छन्नी वेली के पास सगंहेरड पुल के पास  दी।