Thu. Dec 26th, 2024

सभी हिमाचल वासी 15 अगस्त को अपने घर,कॉलोनी व मोहल्लों में तिरंगा फहरा दे खालिस्तानियों को मुहंतोड़ चेतावनी : शांडिल्य

एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने आज खालिस्तानी समर्थकों को आड़े हाथों लेते हुए खालिस्तानियों को कड़ी चेतावनी दे डाली । शांडिल्य ने कहा तथाकथित आतंकी संगठन सिख फ़ॉर जस्टिस ने हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को 15 अगस्त को कहीं भी तिरंगा न लहराने की धमकी दी है । शांडिल्य ने कहा यह गीदभभकी जो मुख्यमंत्री को दी गई है यह हास्यास्पद है । शांडिल्य ने कहा सीएम जयराम ठाकुर तो हिमाचल में तिरंगा लहरायेंगे ही उसी के साथ 15 अगस्त को एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया भी हिमाचल बॉर्डर पर तिरंगा फहराएगा और उसी के साथ 15 अगस्त को पूरा भारत तिरंगा लहराएगा । शांडिल्य ने कहा सीएम जयराम ठाकुर को धमकी देने से पहले खालिस्तानी कुत्ता एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया से निपटे । उन्होंने कहा यह ऑडियो सस्ती लोकप्रियता लेने के लिए आईएसआई एजेंट व खालिस्तानी समर्थक पन्नू द्वारा जारी किया गया है । शांडिल्य ने कहा 15 अगस्त को हिमाचल वासी पन्नू व अन्य खालिस्तानी समर्थकों को उनकी औकात दिखा देंगे ।

एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा अगर सिख फ़ॉर जस्टिस के गुरपतवंत पन्नू में दम है तो भारत मे आकर खालिस्तान बनाने की करें और तिरंगा न फहराने की धमकी दें तो उसकी औकात बता दी जाएगी । उन्होंने कहा सिख फॉर जस्टिस की धमकी के बाद पूरे हिमाचल वासियों को 15 अगस्त को अपने घरों के ऊपर व अपने मोहल्ले-कॉलोनी में तिरंगा फहरा कर खालिस्तानी समर्थकों को मुंह तोड़ जवाब देना चाहिए वहीं शांडिल्य ने कहा जयराम ठाकुर को रोकने से पहले खालिस्तानी समर्थक एवं पाकिस्तानी कुत्ते गुरपतवंत सिंह पन्नू एंटी टेरेरिस्ट फ्रंट इंडिया को हिमाचल बॉर्डर पर तिरंगा फहराने से रोके तब उसकी औकात सबको पता चलेगी ।