Thu. Sep 12th, 2024

हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड सोलन से प्राप्त जानकारी के अनुसार 16 जुलाई, 2020 को एचटी लाईन के रखरखाव एवं वृक्षों की टहनियों की कटाई के कारण 11 केवी चम्बाघाट फीडर की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी विद्युत बोर्ड सोलन के सहायक अभियंता ने दी।
उन्होंने कहा कि इसके दृष्टिगत 16 जुलाई, 2020 को प्रातः 10.00 बजे से सांय 6.00 बजे तक चम्बाघाट, बावरा रोड, सूर्य किरण काॅलोनी, कथेड़, एचएफसीएल के समीप का क्षेत्र, ईटीडीसी के समीप का क्षेत्र तथा चम्बाघाट में वैक्सीजेन हेल्थ केयर के समीप के क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील की है