Fri. Apr 4th, 2025

जयराम ठाकुर शिमला के पीटरहॉफ़ में 16वें वित्त आयोग की बैठक में शामिल हुए। उन्होंने हिमाचल प्रदेश की भौगोलिक और आर्थिक परिस्थितियों को देखते हुए विशेष सहयोग की आवश्यकता है। उन्होंने हिमाचल प्रदेश के विकास को गति देने के लिए, रोड  कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा हिमाचल प्रदेश को विशेष अनुदान देने की पैरवी की। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि पर्यटन हिमाचल की आर्थिकी का आधार है। एयर कनेक्टिविटी से पर्यटन को उड़ान मिलेगी इसलिए एयर कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए मंडी के ग्रीनफ़ील्ड एयरपोर्ट के निर्माण के लिए 1 हज़ार करोड़ की राशिऔर कांगड़ा एयरपोर्ट के विस्तार के लिए 400 करोड़ की राशि दी गई। दोनों एयरपोर्ट के लिए और भी धनराशि उपलब्ध करवाने का आग्रह नेता प्रतिपक्ष द्वारा किया गया।