Fri. Dec 27th, 2024

मंडी 15 सितम्बर । 17 सितम्बर को विद्युत अनुभाग सौली खड्ड के तहत आने वाले औद्योगिक क्षेत्र-एक, होटल रिवर बैंक, पथ परिवहन निगम पेट्रोल पंप,सौली खड्ड, एसबीआई बैंक, होटल मंजुल, होटल सिंगार तथा आस-पास के क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी ।  यह जानकारी सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल-2 सुनील शर्मा ने दी । उन्होंने बताया कि इस दिन प्रातः 10 से शाम 5 बजे तक 630 केवीए आवेग के ट्रांस्फारमर तथा उनकी न्यूनतम आवेग की लाइन की मुरम्मत कार्य किया जायेगा।
उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील की है ।