Wed. Jan 15th, 2025

18वें हिमाचल उत्सव की पांचवी सांस्कृतिक संध्या में इंद्रदेव ने भारी बारिश कर अपना रौद्र रूप दिखाया पर रात 8:00 बजे के बाद बारिश थम गई और जब तक बारिश जारी रही हिमाचल उत्सव के मंच पर हिमाचल गायन प्रतियोगिता का फाइनल राउंड जारी रहा।  8:00 बजे के बाद मुख्य सांस्कृतिक संध्या शुरू हुई । संध्या में मुख्य अतिथि के तौर पर  दत्ता ग्राफिक्स के मालिक और सोलन इंडस्ट्री एसोसिएशन के अध्यक्ष  श्री विकास दत्ता और अंबुशा रिजॉर्ट के मालिक श्री अमित प्रताप सचदेवा  मौजूद रहे। संध्या में पिंक प्लाजो फेम पहाड़ी गायक किशन वर्मा और पहाड़ी गायक विनेश जोशी ने नाटियों से खूब रंग जमाया। विनेश जोशी की शानदार गायकी के सभी मुरीद हुए। इससे पहले हिंदी गायिका तनुजा चौहान के नगमों पर दर्शक खूब झूमे। तनुजा ने हिंदी के अलावा पहाड़ी गाने भी सुनाए। हमीरपुर के गायक हंसराज शर्मा में कांगड़ी गीतों से संध्या में खूब मनोरंजन किया ।

संध्या के आकर्षण चित्रकार चेतन कुमार रहे जिन्होंने स्टेज पर 5 मिनिट के समय में राजा वीरभद्र का पोर्ट्रेट बना कर अचंभित कर दिया। चेतन की कलाकारी देख बच्चे बड़े सभी ने दिल खोल कर तारीफ की।

संध्या के शुरवात में भजन गायक अनुरागी लकी ने भी भजनों से खूब रंग जमाया।