Thu. Jan 2nd, 2025

18 जुलाई को ढालपुर के आस-पास के क्षेत्रों में बाधित रहेगी बिजली
कुल्लू, जुलाई 17, सहायक अभियंता विद्युत उपमण्डल-वन विमल ने सूचित किया है कि 11 के.वी. लाईनों की मुरम्मत के तथा ट्रांसफाॅर्मर शिफ्ट करने के कारण ढालपुर-एक के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में 18 जुलाई को प्रातः 10 बजे से सांय 5 बजे तक बिजली की आपूर्ति बाधित रहेगी। इन क्षेत्रों में फाॅरेस्ट काॅलोनी, रमणीक, ढालपुर, बाला बेहड़, परिधि गृह, अप्पर ढालपुर, उद्योग काॅलोनी, शोभला होटल, ग्रीन पीस काॅलोनी, मियां बेहड़, पोस्ट आॅफिस व लोअर ढालपुर शािमल हैं। उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील की है