Sun. Oct 6th, 2024

मंडी, 20 जून: 18-44 वर्ष आयु वर्ग के युवाओं के लिए जिला मंडी के स्वास्थ्य खण्डों में 21 जून को टीकाकरण का कार्य निर्धारित कर लिया गया है ।
स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि 21 जून को स्वास्थ्य खण्ड जंजैहली के नागरिक अस्पताल जंजैहली, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला संगलवारा, एचएससी जनेहर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पंजैण, थाची, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बालीचौकी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र थुनाग, धारवाथाच, बागाचनोगी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गाड़ागुसैणी, एचएससी खौली, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छतरी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र थट्टा, एचएससी बरयोगी तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खुहान में टीकाकरण का कार्य किया जायेगा ।
स्वास्थ्य खंड पधर में नागरिक अस्पताल पधर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरोट, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पाली, बालीधार, बल्हटिक्कर, सुधार, चुक्कू, ध्रमण, एचएससी गुम्मा, हराबाग, मझारणू तथा मसोली ।
स्वास्थ्य खण्ड बलद्वाड़ा में थौना, भद्रवाड़, बलद्वाड़ा, धनालग, समैला, चौक, पटड़ीघाट, रखोह, गोपालपुर, गैहरा, जमणी, भाम्बला, सुलपुर तथा फेतहपुर, स्वास्थ्य खण्ड करसोग में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निहरी, पांगणा, प्राथमिक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र माहुंनाग, सेरी बंगलो, काव, चुराग, अशला, ततापानी व एचएससी चौरीधार में टीकाकरण का कार्य किया जायेगा ।
उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य खण्ड रोहांडा में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डैहर व रोहांडा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मलोह, तलेली, खुराहल, धारंडा, चौक, जरोल व कनैड, स्वास्थ्य खण्ड लड़भड़ोल में एचएससी खोली, मटरू, चौरंझ, तरामबली, बाराली व सैंथल में टीकाकरण का कार्य किया जायेगा । स्वास्थ्य खण्ड बगसैड में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बगसैड, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बारा, देवधार, परवाड़ा, शिलणू, सैंज, जाछ, झुंगी तथा नागरिक अस्पताल गोहर जबकि स्वास्थ्य खण्ड संधोल के तहत नागरिक अस्पताल संधोल, धर्मपुर, टिहरा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मंडप, मढ़ी, धरवार, चोलथरा, स्योह, मोरला, सजाओपिपलू, परसदा हवाणी, एचएससी सधोट व रसैणगलू में टीकाकरण का कार्य किया जायेगा ।
उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त 18-44 वर्ष आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, मंडी के दो केंद्रो, लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज नेरचौक, नागरिक अस्पताल रत्ती, सुन्दरनगर, सरकाघाट जोगेन्द्रनगर, रिवालसर, करसोग तथा एचएससी पुरानी मण्डी में भी किया जायेगा ।
उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों के स्वास्थ्य संस्थानों में मौके पर ही पंजीकरण करवा कर पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर 100 लोगों का टीकाकरण किया जायेगा जबकि शहरी क्षेत्रों में स्लाट बुकिंग के माध्यम से टीकाकरण किया जायेगा ।