Sat. Jul 27th, 2024

2 नवंबर को सुबह 8 बजे से शुरू होगी वोटों की गिनती, तैयारियां पूरी

मंडी, 01 नवम्बर-मंडी लोकसभा उप चुनाव को लेकर वोटों की गिनती 2 नवम्बर को सुबह 8 बजे आरंभ होगी। निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मंडी अरिंदम चौधरी ने बताया कि मतों की गिनती को लेकर सभी प्रबंध पूरे कर लिए गए हैं। मतगणना के दौरान केवल अधिकृत लोगों को ही मतगणना स्थल के अंदर जाने की अनुमति होगी। पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की जाएगी। निर्वाचन अधिकारी जिला मुख्यालय पर आईटीआई मंडी में बने मतगणना केंद्र पर मौजूद रहेंगे। आईटीआई में मीडिया केंद्र भी स्थापित किया गया है।