Thu. Apr 10th, 2025

20 फरवरी को विद्युत आपूर्ति बाधित
मंडी 18 फरवरी । शिवरात्रि महोत्सव के उपलक्ष्य में विद्युत आपूर्ति को सुचारू रूप से चलाने के लिए 33 के.वी. सव-स्टेशन समखेतर की आवश्यक मुरम्मत की जा रही है, जिस कारण 20 फरवरी को प्रातः 9 बजे से शाम 5 बजे तक संयारडी, टारना, परिधि गृह, जेल रोड़, दो अंब, पैलेस, लोक निर्माण विभाग कार्यालय, रवि नगर, महाजन बाजार, सुहड़ा मुहल्ला, अस्पताल रोड़, गनपति रोड़, मीट मार्केट, मोती बाजार, लोअर समखेतर, तुंगत कालोनी, टाउन हाल, रामनगर, मंगवाई, टारना, पुल घराट, थनेहरा मुहल्ला, इंदिरा मार्केट, डीसी आफिस, भगवाल मुहल्ला, चौबाटा बाजार, पडडल तथा साथ लगते क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी । यह जानकारी सहायक अभियंता, विद्युत उपमंडल-एक, मंडल उत्तम चंद ने देते हुए क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है ।