केलांग 20 दिसंबर
प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत विभाग भारत सरकार की ओर से “सुशासन सप्ताह- प्रशासन गांव की ओर” कार्यक्रम के तहत 23 दिसंबर केलांग मुख्यालय में सभी विभागीय अधिकारियों की एक कार्यशाला आयोजित की जा रही है | यह जानकारी उपायुक्त लाहौल स्पीति सुमित खिमटा ने देते हुए कहा कि समस्त विभागीय अधिकारी अपने विभाग की जनहित से जुड़े हुए लंबित मामलों, शिकायतों के त्वरित समाधान के लिए प्रभावशाली क्रियान्वयन सुनिश्चित बनाएं |
उपायुक्त ने यह भी बताया कि 23 दिसंबर को ही बैठक में लंबित मामलों की समीक्षा के उपरांत निपटारा सुनिश्चित बनाया जाएगा | लिहाजा सभी विभागीय अधिकारी बैठक में मौजूद रहेंगे और जनहित से जुड़े हुए तमाम मुद्दों का निपटारा सुरक्षित बनाएंगे |
उपायुक्त ने लोगों से आग्रह किया है कि वह अपने समस्याओं, शिकायतों व नवाचार से जुड़े मुद्दों को संबंधित विभाग के समक्ष उजागर कर सकते हैं |