REPOTER TARUN VERMA धारा 20 एन.डी.पी.एस.अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर में स.उ.नि. पवन कुमार अन्वेषणाधिकारी थाना जोगिन्द्रनगर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ । जिसके अन्तर्गत अश्वनी कुमार सपुत्र श्री जीवन राठौर निवासी गाँव पस्सल डाकघर चौंतडा तहसील जोगिन्द्रनगर की गाड़ी नं. एच.पी.29बी-9723 की तलाशी लेने पर उपरोक्त अश्वनी कुमार के कब्जा से 224 ग्राम चरस बरामद की गई । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।
- अभियोग संख्या 98/22 दिनाँक 5.06.2022 अधीन धारा 21 एन.डी.पी.एस.अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना सुन्दरनगर में मु.आ. प्रदीप कुमार अन्वेषणाधिकारी विशेष अन्वेषण ईकाई मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ । जिसके अन्तर्गत सुभाष चन्देल सपुत्र श्री ओम प्रकाश निवासी गाँव कुनैहला डाकघऱ जैहमत तहसील बलद्वाड़ा जिला मण्ड़ी (हि.प्र.) के कब्जा से 24.50 ग्राम हेरोईन बरामद की गई । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।
आबकारी अधिनियम का मामला
- अभियोग संख्या 169/22 दिनाँक 5.06.2022 अधीन धारा 39 हि.प्र.आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह में प्रभारी पुलिस चौकी रिवालसर उप.नि. तनुज़ा के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ । जिसके अन्तर्गत ईन्द्र सिंह सपुत्र श्री गुलाब सिहं गांव गरलौणी, डाकघर रिवालसर तहसील बल्ह जिला मण्डी हि. प्र. की दुकान की तलाशी लेने पर ईन्द्र सिहं उपरोक्त के कब्जा से पाँच बोतले देशी शराब बरामद की गई । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।
- अभियोग संख्या 99/22 दिनाँक 5.06.2022 अधीन धारा 39 हि.प्र.आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना सुन्दरनगर में प्रभारी पुलिस चौकी डैहर स.उप.नि. बृज लाल के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ । जिसके अन्तर्गत रमेश कुमार सपुत्र श्री रघु राम गांव कांगरी डाकघर जडोल तहसली सुन्दरनगर जिला मण्डी हि. प्र. की करियाना दुकान मुकाम कांगरी की तलाशी लेने पर रमेश कुमार उपरोक्त के कब्जा से 13,500 मिली लीटर देशी शराब बरामद की गई । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।