Mon. Dec 2nd, 2024

25 अगस्त को विद्युत आपूर्ति बाधित
मंडी, 23 अगस्त । सहायक अभियंता, विद्युत उपमंडल नम्बर-एक उत्तम चंद ने सूचित किया है कि आयुर्वेदिक अस्पताल, मंडी में 11 केवी अस्पताल फीडर के पास 25 अगस्त, 2021 को पेड़ की कटाई व छंटाई की जायेगी, जिस कारण 25 अगस्त को प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक अस्पताल, अस्पताल रोड़, पैलस कालोनी, गणपति रोड़, सैन, सैन मट, मीट मार्केट, मोती बाजार, नेशनल स्ट्रीट, लोअर समखेतर, टाउन हाल, ट्रेजरी आफिस, जिला कल्याण अधिकारी कार्यालय, सुहड़ा मुहल्ला व आस-पास के क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील की है ।