Tue. Oct 3rd, 2023

28 से 25 मार्च तक उना में सेना भर्ती का आयोजन
मण्डी पहली जनवरी: भर्ती निर्देशक मण्डी कर्नल एम राजा राजन ने आज बताया कि जिला मण्डी, कुल्लू और लाहौलस्पिति के नवयुवकों के लिए भारतीय थल सेना में सिपाई फार्मा पद के लिए 18 मार्च से 25 मार्च तक इंदिरा गांधी खेल स्टेडियम उना में भर्ती का आयोजन किया जायेगा । उन्होंने बताया कि इच्छुक नवयुवकों भर्ती में भाग लेने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन सेना की वेबसाईट www.joinindianarmy.nic.in पर आज पहली फरवरी से 2 मार्च, 2021 तक कर सकते हैं । उन्होंने बताया कि 30 मई, 2021 को लिखित परीक्षा का आयोजन किया जायेगा ।