Thu. Sep 12th, 2024

31 दिसम्बर से 2 जनवरी तक विद्युत आपूर्ति बाधित
मंडी 30 दिसम्बर । 31 दिसम्बर से 02 जनवरी, 2022 तक 22 केवी कोटली फीडर के तहत स्पर लाईनों की आवश्यक मुरम्मत और रख रखाव का कार्य किया जायेगा । यह जानकारी सहायक अभियंता,  विद्युत उपमंडल साईगलू हुक्म चंद ने देते हुए बताया कि मुरम्मत के कारण 31 दिसम्बर से 2 जनवरी तक 22 केवी कोटली फीडर के तहत ट्रांसफारमर रणा खड्ड, तरनेहड़, बडू, माहन, लम्बीधार, कोट, रोपा मटयाल तथा कून की विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी, जिस कारण  ईलाका कोट, कून, लम्बीधार, बडू, माहन, तरेहड तथा रोपा मटयाल इत्यादि क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति प्रातः 10 से सायं 5 बजे तक बाधित रहेगी ।