राष्ट्रीय जल विद्युत निगम की विद्युत परियोजना चमैरा चरण-3 के खड़ामुख स्थित जलाशय की 31 जुलाई को रात 11 बजे से सिल्ट फ्लशिंग की जाएगी।
महाप्रबंधक अनिल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्युत परियोजना चमैरा चरण-3 के खड़ामुख स्थित जलाशय की 31 जुलाई को रात 11 बजे से लेकर 1 अगस्त को दोपहर 2 बजे तक फ्लशिंग की जाएगी। फ्लशिंग का कार्य बांध में होने वाले अतिरिक्त जल प्रवाह पर निर्धारित होगा ।
उन्होंने बताया की सिल्ट फ्लैशिंग के दौरान खड़ामुख स्थित जलाशय के दरवाजे खोलकर धीरे-धीरे पानी छोड़ा जाएगा जब तक नदी फ्री फ्लो में ना आ जाए ।