Fri. Apr 11th, 2025

मंडी, 3 नवम्बर: विद्युत उपमंडल मंडी के तहत मंगवाई फीडर की आवश्यक मुरम्मत और अन्य रखरखाव के मद्धेनजर 5 नवम्बर को सम्बन्धित क्षेत्रों में प्रातः 10 से सायं 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
यह जानकारी देते हुए विद्युत उप मंडल के सहायक अधिशासी अभियन्ता शैलेश्वर राणा ने बताया कि इस दौरान थनेहड़ा मुहल्ला, फूड गोदाम, कैहनवाल रोड़, सन्यारड़, टारना व उसके आसपास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी