Thu. Mar 23rd, 2023

मंडी, 2 नवंबर : मंडी जिला का 20 वां जनमंच 8 नवंबर को द्रंग विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत नगवाईं में होगा। नगवाईं की वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के प्रांगण में होने वाले इस जनमंच की अध्यक्षता कृषि, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर करेंगे। कोरोना महामारी के कारण 8 माह बाद हो रहा जनमंच 8 नवंबर रविवार को प्रातः 10 बजे शुरू होगा । उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने यह जानकारी डीआरडीए सभागार में जनमंच की तैयारियों को लेकर चर्चा के लिए बुलाई बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी।
गौरतलब है कि मंडी जिला में 19वां जनमंच 16 फरवरी को सरोआ में हुआ था। कोविड 19 महामारी के चलते उसके बाद से प्रदेश सरकार ने इनके आयोजन को अस्थाई तौर पर रोक दिया था। सरकार ने जनहित के इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम को अब पुनः शुरू करने का फैसला लिया है। इस दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पूरा पालन सुनिश्चित किया जाएगा।