Wed. Jan 15th, 2025

मंडी, 7 सितंबर : विद्युत उप-मण्डल-1, मंडी के सहायक अधिशाषी अभियन्ता ई. शैलेश्वर राणा ने बताया कि दिनांक 8 सितम्बर मंगलवार को 11 के.वी. एच.टी.जेल रोड़ फीडर की आवश्यक मुरम्मत के चलते क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने बताया कि 8 सितम्बर को प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक टारना, सन्यारडी, सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग के मुख्य अभियन्ता कार्यालय, माईक्रोवेव, दूरदर्शन, परिधि गृह, हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड के परिधि गृह, उद्योग विभाग के कार्यालय व उसके आस-पास के क्षेत्रों के उपभोक्ता विद्युत आपूर्ति बाधित होने से प्रभावित होंगे।
उन्होंने जनता से सहयोग की अपील की है।