09 अगस्त से 15 अगस्त तक चलाए जा रहे स्वच्छ हिमाचल अभियान के तहत आज जनजातीय जिला किन्नौर मेें स्वच्छ किन्नौर अभियान के अंतर्गत जिला प्रशासन द्वारा उपमण्डलाधिकारी कल्पा स्वाति डोगरा के नेतृत्व में रिकांग पिओ व साथ लगती ग्राम पंचायतों में स्वयं सेवी संस्थाओं के माध्यम से विशेष सफाई अभियान चलाया गया।
उपमण्डलाधिकारी कल्पा द्वारा इस दौरान जहां लोगों को सफाई के बारे में जागरूक किया गया वहीं सड़कों, नालियों, रास्तों, गलियों इत्यादि की सफाई के साथ-साथ सार्वजनिक स्थलों से भांग व जंगली घास भी उखाड़ी गई। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि अपने घरों में सूखा, गीला व प्लास्टिक कचरा अलग-अलग एकत्रित करें व इसे साडा के कर्मचारियों को देना सुनिश्चित करें ताकि इसका सही प्रकार से निष्पादन सुनिश्चत बनाया जा सके।
स्वच्छ किन्नौर अभियान के तहत जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के कर्मचारियों द्वारा भी आज छितकुल, चोरा, काफनू, बड़ा कम्बा, नाथपा, सापनी, बटूरी, पूह, लबरंग, कुन्नू इत्यादि ग्राम पंचायतों में लोगों को घर-घर जाकर सफाई करने व कूड़ा-कचरा खुले में न फैंकने के बारे में जागरूक किया गया। इस दौरान विभाग द्वारा लोगों को सफाई से जुड़े नियमों के पैम्पलेट भी वितरित किए गए।
लोक निर्माण विभाग कल्पा द्वारा भी स्वच्छ किन्नौर अभियान के तहत आज सहायक अभियन्ता अंशुल चोधरी की अगुवाई में कर्मचारियों द्वारा कार्यालय परिसर व साथ लगते क्षेत्र में भी विशेष सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान कर्मचारियों द्वारा पी.डब्लयू.डी कलौनी रोड में कूड़ा-कचरा जैसे प्लास्टिक से बने उत्पाद, व जंगली घास तथा भांग को उखाड़ कर इनका सही प्रकार से निष्पादन सुनिश्चित बनाया गया तथा लोगों को भी सफाई के बारे में जागरूक किया गया।
सहायक अभियन्ता अंशुल चोधरी ने बताया कि स्वच्छ किन्नौर अभियान के अंतर्गत आज जिले के सभी लोक निर्माण कार्यालय के परिसर में विशेष सफाई अभियान चलाया गया व लोगों को इसके बारे में जागरूक किया गया तथा लोगों से आग्रह किया गया कि वे स्वच्छ किन्नौर अभियान में अपना-अपना सहयोग दें ताकि इस अभियान को सफल बनाया जा सके।