उप-निरीक्षक संजीव कुमार प्रभारी विशेष अन्वेषण इकाई सोलन कर्मचारियों सहित गश्त व मादक पदार्थों की तस्करी के अपराधों की रोकथाम हेतू सपरून पर मौजूद था तो दिन के समय गोपनीय सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि गाँव रबौण आंजी के पास विशाल सेल्स कोरपोरेशन सर्विस लेन मे एक गाड़ी नं0 HP64-9957 Honda Amaze खड़ी है जिसके अन्दर चालक सीट पर दिनेश कुमार @ बन्टु नाम का युवक बैठा है जो उक्त गाड़ी से चिट्टा/हैरोईन का क्रय- विक्रय करता है । मौका पर पहुंचने पर सर्विस लेन पर एक गाड़ी नं0 HP64-9957 Honda Amaze खड़ी मिली जिसमें चालक सीट पर एक व्यक्ति बैठा पाया गया जिसने पूछने पर अपना नाम दिनेश कुमार @ बन्टु S/O श्री मैन सिंह R/O गांव- देवथल, डा0 कुज्जी, तै0 पच्छाद, जि0 सिरमौर व उम्र 36 वर्ष बतलाया । गाड़ी की तलाशी लेने पर गाड़ी के अन्दर से 8.93 ग्राम हैरोईन बरामद हुई । इस सन्दर्भ में पुलिस थाना सोलन में अभियोग धारा 21 ND&PS Act में पंजीकृत किया जाकर आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
2) दिनांक 02-07-2022 को उप- निरीक्षक अनुप कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना कण्डाघाट जिला सोलन कर्मचारियों सहित गश्त करता हुआ शाम के समय छावसा गांव पंहुचा तो एक व्यक्ति वाकनाघाट से छावशा की तरफ जाता हुआ पाया गया, जिसने हाथ में एक प्लास्टिक थैली/Carry Bag उठा रखा था जिसे रोक कर नाम पता पुछा तो अचानक हड़बड़ा कर उत्तर देने लगा । गाडी से उतर कर प्लास्टिक थैली को चैक किया तो उसमें 7 बोतल पैराडाईजर संतरा देशी शराब प्रत्येक 750 ML for sale in Himachal Pradesh only पाई गई । उक्त व्यक्ति ने पुछने पर अपना नाम प्रेम ठाकुर पुत्र स्व0 श्री जय बहादुर C/O अर्जुन सिंह S/O श्री बुद्ध राम R/O छावसा PO छावसा तह0 कण्डाघाट जिला सोलन व उम्र 40 वर्ष बतलाया । इस सन्दर्भ में पुलिस थाना कण्डाघाट में अभियोग धारा 39(1) A हि0 प्र0 आबकारी अधिनियम में पंजीकृत किया जाकर आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
3) दिनांक 02-07-2022 को श्री संजय प्रकाश पुत्र स्व0 श्री खजान सिंह निवासी गांव रामनगर शठरोल, पत्रालय सनौरा तह0 राजगढ़, जिला सिरमौर A/P ट्रेनिंग कैम्प नौणी युनिवर्सिटी सोलन जिला सोलन ( हि0 प्र0 ने ब्यान किया कि, आजकल यह व इसका दोस्त भुपेन्द्र सिंह Poly House Agriculture ट्रेनिंग के लिए नौणी युनिवर्सिटी आए है । दिंनाक 01-07-2022 को शाम के समय यह नौणी युनिवर्सिटी के मेन गेट के सामने मोबाईल रिचार्ज करवाकर वापिस सड़क के साईड में बने फूटपाथ पर वापिस पैदल आ रहे थे तो एक प्राईवेट बस जो सोलन की ओर से तेज रफ्तारी से आई तथा सड़क के किनारे अपनी दिशा में खड़े एक टिप्पर नं0 HP16-9325 के पिछले हिस्से/डाले में टक्कर मारी । टक्कर इतनी जोरदार थी कि टिप्पर का अगला हिस्सा / कैबिन घूमकर सड़क के किनारे फुटपाथ पर चढ़ गया और अचानक टिप्पर का अगला हिस्सा इसके ऊपर चढ़ गया और यह डण्गे की बीच बुरी तरह से फंस /दब गया । इसे इसके दोस्त व अन्य मौजूद लोगों ने बड़ी मुश्किल से वहां से बाहर निकाला और मौका से ईलाज हेतु नौणी अस्पताल ले गए जहां से सोलन अस्पताल रैफर किया गया । टक्कर मारने वाली उक्त बस का नं0 PB-11CS 9389 पाया गया । उपरोक्त हादसा मे इसे टांग व शरीर में गुम चोटें लगी है । इस सन्दर्भ में पुलिस थाना सोलन में अभियोग धारा 279,337 भारतीय दण्ड संहिता में पंजीकृत किया जाकर आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
4) दिनांक 02-07-2022 को श्री राजकुमार पुत्र श्री स्व श्री लेख राम गाँव बाग भूईरा डा0 दंधील त0 कण्डाघाट जि0 सोलन हि0प्र0 ने शिकायत पत्र प्रेषित किया कि यह पेशा खेती बाड़ी करता हैं। इसके घर पर इसकी पत्नी व इसकी माता जी रहती है। इसका व नरेन्द्र कुमार व इसके भाई दिनेश कुमार पुत्र श्री दयाल चन्द के साथ जमीनी विवाद चल रहा है। दिंनाक 01-07-22 को जब यह अपने कब्जा वाले खेत मे काम कर रहा था तो शाम के समय नरेन्द्र व उसका भाई दिनेश इसके खेत मे इसके पास आऐ तथा इससे गाली गलोच करने लगे तथा इसे जान से मारने की धमकियां देने लगा । जिस पर शोर की आवाज सुनकर इसकी माता जी भी घर से बाहर आई तो नरेन्द्र इसकी माता जी को गाली गलोच व धमकियां देने लगा । इस सन्दर्भ में पुलिस थाना कण्डाघाट में अभियोग धारा 447, 504, 506, 34 भारतीय दण्ड संहिता में पंजीकृत किया जाकर आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
दिनांक 02-07-2022 को सोलन पुलिस द्वारा मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत कुल 130 चालान किये जाकर कुल 49500/- रू. प्राप्त किया , जिसमे Dangerous Driving=04,Over Speed=05, W/O Driving License= 05, Use Mobile while Driving=04, W/O Helmet=43, W/O Seat Belt=21व अन्य में 48 चालान किये गये ।इसके अतिरिक्त धुम्रपान निषेध अधिनियम में 11 चालान किये जाकर 1100/- रू0 जुर्माना किया गया ।