REPOTER TARUN VERMA मुख्य आरक्षी नवीन कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी सपरून थाना सोलन सहकर्मियों सहित गश्त करते हुये शाम के समय डूंगा मोड़, तार फैक्ट्री, कायलर आदि का रवाना था तो गोपनीय सुत्रों से सूचना मिली कि तार फैक्टरी में देव भुमि अपार्टमैंट के विपरीत सड़क किनारे एक गाड़ी न0 CH.01AC-9177 Swift खड़ी है,जिसमें आशुतोष अत्री व करन ठाकुर नाम के दो युवक हैरोईन की अवैध खरीद फरोख्त कर रहे हैं, जिस सूचना पर पुलिस देव भूमि अपार्टमैंट के पास पहुंची जहां पर उपरोक्त कार सड़क के किनारे खड़ी थी । गाड़ी के अन्दर दो युवक बैठे पाये गये, दोनों युवकों ने पूछने पर अपना नाम आशुतोष अत्री पुत्र श्री ओम प्रकाश निवासी अत्री विल्ला रबौण डा0 सपरून त0 व जिला सोलन उम्र 32 वर्ष तथा करन ठाकुर पुत्र श्री भीम सिंह ठाकुर फ्रैंडस कॉलोनी डा0 चम्बाघाट त0 व जिला सोलन व उम्र 27 वर्ष बतलाया । गाड़ी की तलाशी लेने पर गाड़ी के डैश बोर्ड से 0.67 ग्राम हैरोईन बरामद हुई । इस सन्दर्भ में पुलिस थाना सोलन में अभियोग धारा 21,29 ND&PS Act के अनुसार आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
2) दिनांक 06-07-2022 को श्री विरेन्द्र कुमार पुत्र स्व0 श्री हरिराम गांव पसल जेरी डा0 घुन्दन त0 अर्की जि0 सोलन हि0प्र0 ने शिकायत पत्र प्रेषित किया कि दिनांक 5 जुलाई,2022 को यह अपने घर में मौजूद था तो इसके दो भाई-महेन्द्र सिंह तथा राजेन्द्र सिंह व उनका बेटा सुरेन्द्र उर्फ बंटी गाड़ी में आए और इसके घर के गेट के पास खड़ी करके गंदी-गंदी गालियाँ देकर घर के अन्दर घुस गए और इसके साथ धक्का मुक्की करने लगे । इसके परिवार के लोग बीच बचाव करने आए तो उनसे भी मारपीट करने लगे । इसके भाई महेन्द्र सिंह ने अपनी car से Baseball bat निकाला और इसके ऊपर हमला किया लेकिन वह दरवाजे की खिड़की में लगा । घर के सामान को तोड़ फोड़ करके ये लोग चले गए । इसे महेन्द्र सिंह ने फोन द्वारा भी गाली गलौच एवं जान से मारने की धमकियाँ दी है । इस सन्दर्भ में पुलिस थाना दाड़लाघाट में अभियोग धारा 451,427,506,504,34 भारतीय दण्ड संहिता में पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।