Fri. Nov 22nd, 2024
आईईसी यूनिवर्सिटी में नीट की परीक्षा
अटल शिक्षा कुञ्ज, कालूझिंडा स्थित आईईसी यूनिवर्सिटी में मेडीकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए कड़ी सुरक्षा व सीसीटीवी निगरानी के बीच नीट की परीक्षा का आयोजन किया गया। इस परीक्षा हेतु केंद्रों के अध्यक्षों, पर्यवेक्षकों, निरीक्षकों को एक दिन पूर्व ही यूनिवर्सिटी में प्रशिक्षण देकर सभी नियमों से अवगत करा दिया गया था। शांतिपूर्ण परीक्षा हेतु केंद्रों पर सुरक्षा एजेंसियों के साथ ही पुलिस बल की भी तैनाती करवाई गई थी। नीट के इस परीक्षा केंद्र में कुल 216 पंजीकृत छात्रों में से 199 परीक्षार्थी उपस्थित हुए। सभी परीक्षार्थियों की बायोमेट्रिक उपस्थिति व पूरी चेकिंग के उपरान्त ही उन्हें परीक्षा कक्षों में प्रवेश दिया गया।
यह परीक्षा डॉ० रणदीप सिंह – केंद्र अधीक्षक, रमन कुमार – उप अधीक्षक, भारतेंदु शर्मा – पर्यवेक्षक, पुष्पेंद्र कुमार – उप पर्यवेक्षक और सुश्री विनीता जोशी – नगर समन्वयक की निगरानी में सुचारू रूप से संपन्न हुई। इस अवसर पर आईईसी यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो० (डॉ०) शमीम अहमद जी ने सभी परीक्षार्थियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।