Wed. Jan 15th, 2025

दिव्यांगता के विषय में कार्य करने बाली संस्था साम्फिया फाउंडेशन को वर्ष 2022-23 के लिए एडी हाइड्रो पावर लिमिटेड द्वारा प्रायोजित किया जायेगा |

उपरोक्त जानकारी डॉ० श्रुति भारद्वाज,निदेशक साम्फिया फाउंडेशन नें दी उन्होंने कहा कि हमारी संस्था पिछले काफी वर्षों से सूबे के दिव्यांग बच्चों के विकास के लिए थैरेपी सुविधाएं मुहिया करा रही है जिसमें मूलतः फिजिओथैरेपि,ऑक्यूपेशनल थैरेपी,स्पीच थैरेपी एवं विशेष शिक्षा शामिल है,और हमारा सौभाग्य है कि इस महान कार्य को करने के लिए हम सामर्थ्य हैं |

उन्होंने कहा कि बतौर संस्था इस क्षेत्र में कार्य करने के लिए आर्थिक स्थिति हमेशा ही ह्ग्मारे लिए चुनौती पूर्ण रही है और एडी हाइड्रो पावर लिमिटेड मनाली द्वारा हमेशा ही हमें हर संभव सहयोग दिया है और आज हम बेहद खुश हैं कि एडी हाइड्रो पावर लिमिटेड प्रीणी द्वारा हमारी प्रार्थना को स्वीकार कर लिया गया है और इनकी तरफ से वर्ष 2022-23 के लिए हमें आर्थिक रूप से सहयोग दिया जायेगा |

जिसके लिए आज  श्री रमेश खेतान, उपाध्यक्ष, एडी हाइड्रो पावर लिमिटेड प्रीणी,मनाली तथा  डॉ० श्रुति भारद्वाज,निदेशक साम्फिया फाउंडेशन नें समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर कर दिए हैं |