Sun. Nov 24th, 2024

अधीन धारा 325,323,506,34 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह में सुनिल कुमार पुत्र श्री चिमना राम निवासी गांव बुराहली डाकघर दसेहड़ा तहसील बल्ह जिला मण्डी हि.प्र. की शिकायत पर पजींकृत थाना हुआ । कि दिनांक 04.08.2022 को अमन पुत्र श्री नन्द लाल निवासी गांव अलसु डाकघर डैहर ने शिकायतकर्ता के साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी ।

अभियोग संख्या 80/22 दिनाँक 04.08.2022 अधीन धारा 341,323,504 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना सरकाघाट में प्यार चन्द स्पुत्र  श्री प्रितम चन्द गांव सिम्वल कोठी डाकघर रोपड़ी तहसील सरकाघाट जिला मण्डी हि.प्र. की शिकायत पर पजींकृत थाना हुआ कि दिनांक 04.08.2022 को विकास ठाकुर व हितेश गुलेरिया ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर मारपीट व गाली गलौच की । जिस पर अभियोग पजींकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

अभियोग सख्या 150/2022 दिनाँक 04.08.2022 अधीन धारा 341,323,504,506 भा.द.स के अन्तर्गत पुलिस थाना सुन्दर नगर में  सन्तोष कुमार स्पुत्र श्री काला राम गांव खन्यौड डाकघर ध्वाल तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी हि.प्र. की शिकायत पर पजींकृत थाना हुआ कि दिनांक 04.08.2022 को इसके ताऊ का लड़का शेर सिह ने इसका रास्ता रोककर मारपीट,गालीगलौच व जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पजींकृत करके आगामी कार्यवाही अमल मे लाई जा रही है ।

 

सार्वजनिक मार्ग मे बाधा पहुंचाने का ममला :-

 

अभियोग संख्या 46/22 दिनाँक 04.08.2022 अधीन धारा 283 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना धनोटु में मुख्य आरक्षी नरेश कुमार के रुक्का पर पजींकृत हुआ कि दिनांक 04.08.2022 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गस्त करता हुआ मुकाम धनोटू नजद नहर पुल पर मौजुद था तो  मनजीत कुमार पुत्र श्री सुवेदार सिंह गाँव कैड़ी डाकघर नमैहणी  तहसील व जिला काशगंज (उत्तर प्रदेश) ने रेहडी मक्की भुनने की लगा रखी थी जिससे गाडियो की आवाजी व आमजन को बाधा उत्पन्न हो रही थी ।जिस पर अभियोग पजीकृत करके आगामी कार्यवाही अमल मे लाई  जा रही थी ।

सड़क दुर्घटना के मामले :-

अभियोग संख्या 182/2022 दिनाँक 04.08.2022 अधीन धारा 279,337 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना सदर मण्डी में टेक सिंह पुत्र श्री हेम सिंह गाँव भरौण डाकघर  दुदर तहसील सदर जिला मण्डी हि.प्र. की शिकायत पर पजींकृत थाना हुआ। कि दिनांक 04.08.2022 को को एक टिप्पर न. HP 65 1186 तेज रफतारी व लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है जिस पर अभियोगपजींकृत करके आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है ।

अभियोग संख्या 149/2022 दिनाँक 04.08.2022 अधीन धारा 279,337 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना सुन्दर नगर में जितेन्द्र कुमार स्पुत्र जय पाल गांव अनवरपुर डाकघर अनवरपुर ,तहसील व जिला हापुड ,राज्य-उतर प्रदेश की शिकायत पर पजींकृत थाना हुआ कि दिनांक 04.08.2022 को शिकायतकर्ता ने सड़क के किनारे अपनी कैन्टर गाडी न. HR 63P 6487 को खडा किया था तथा उक्त गाडी को मोटर साईकल न. PB 46 L6083 के चालक ने पिछे से जोर दार टक्कर मारी यह हादसा मोटर साईकल न. PB46 L6083 की तेज रफतारी व लापरवाही के कारण हुआ ।अभियोग पजींकृत करके आगामी कार्यवाही अमल मे लाई जा रही है ।