Sat. Nov 23rd, 2024

चमेरा-।। व III पावर स्टेशन, करियाँ मे 76वां स्वतंत्रता दिवस समारोह बड़े ही हर्षोउल्लास के
साथ मनाया गया । इस अवसर पर सर्वप्रथम ग्रुप महाप्रबंधक (प्रभारी) श्री प्रवेश कुमार जैन के
समारोह प्रांगण में पहुँचने पर श्री डी. के. गौतम, ग्रुप उप महाप्रबंधक (मा. सं.) द्वारा हिमाचली टोपी
पहनाकर स्वागत किया गया । इस अवसर पर मौजूद अन्य वरिष्ठ अधिकारीगणो द्वारा भी ग्रुप
महाप्रबंधक (प्रभारी) महोदय का अभिवादन एवं स्वागत किया गया । इसके उपरांत ग्रुप महाप्रबंधक
(प्रभारी) महोदय द्वारा ध्वजारोहण किया गया । सीआईएसएफ के जवानो व हिमपेस्को के जवानों ने
राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी ।
ग्रुप महाप्रबंधक (प्रभारी) महोदय द्वारा चमेरा-।। व III पावर स्टेशन के नाम अपने संबोधन में
उन्होने कहा कि 15 अगस्त का दिन भारत के राजनैतिक इतिहास का एक स्वर्णिम दिन है । आज उन
देशभक्तों एवं देश के पहरेदारों के जज़्बे को सलाम करने का दिन है जिन्होनें अपने प्राणों को बलिदान
कर हमें आजाद भारत दिलाया । उन्होनें कहा कि हमें भी कर्मठता का पाठ सीखना चाहिए ।
इस अवसर पर उन्होने बोलते हुए कहा कि 75 वर्षो में भारतवर्ष ने विभिन्न क्षेत्रों में
महत्वपूर्ण प्रगति की है । यह स्वतन्त्रता दिवस इसलिए और भी महत्वपूर्ण हो जाता है क्योंकि भारत ने
आजादी के 75 वर्ष पूरे कर लिए हैं और इस वर्ष को हम आजादी का अमृत महोत्सव के रूप में मना रहे
हैं | आजादी का अमृत महोत्सव के दौरान एनएचपीसी परिसरों में हर घर तिरंगा अभियान को ज़ोर-
शोर से मनाया जा रहा है जिसमें हमारे कार्मिकों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया है ।
इसी दौरान ग्रुप महाप्रबंधक (प्रभारी) महोदय ने कहा कि सीएसआरएसडी के अंतर्गत चमेरा-
II व III पावर स्टेशन अपने उत्पादन वर्ष के पूर्व से ही जिला चंबा के उत्थान एवं विकास के लिए
निरंतर प्रयत्नशील रहा है । वर्ष 2022-23 के दौरान जिला चंबा में 30 राजकीय प्राथमिक विद्यालयों
एवं 22 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के निर्माण हेतु लगभग 10 करोड़ रुपये जिला प्रशासन चंबा को
प्रदान करने जा रहा हैं व चमेरा-III पावर स्टेशन के परियोजना क्षेत्र में स्थित विभिन्न विद्यालयो के
जीर्णोद्धार हेतु कार्य किया जा रहा हैं । केन्द्रीय विद्यालय हेतु लगभग रुपये 2.50 करोड़ एवं स्थानीय
निवासियों को बेहतर चिकित्सा सुवाधाएँ प्रदान करने हेतु लगभग रुपये 40.00 लाख का बजट रखा
गया है |
स्वतन्त्रता दिवस समारोह मे पावर स्‍टेशन में कार्यरत कर्मचारियों,उनके पारिवारिक सदस्यो
व केंद्रीय विद्यालय के बच्चो ने देश भक्ति के गीत,नृत्य व नाटक प्रस्‍तुत किये जिसके माध्‍यम से भारत
वर्ष की विविधता मे एकता का संदेश दिया गया ।
इसके उपरान्त ग्रुप महाप्रबंधक (प्रभारी) महोदय एवं श्रीमती अनुराधा जैन,अध्‍यक्षा महिला
क्‍लब ,चमेरा-II व III पावर स्‍टेशन ने सांस्‍कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले कर्मचारियों तथा बच्चो
को पुरस्कृत किया ।
कार्यक्रम के दौरान श्री अनिल कुमार- महाप्रबंधक (विद्युत), श्री टिकेश्वर प्रसाद – महाप्रबंधक
(विद्युत) ,श्री विनोद कुमार – महाप्रबंधक (सिविल) तथा श्री दीपक कुमार गौतम –ग्रुप उप महाप्रबंधक
(मा. सं.) व चमेरा-II व III सीआईएसएफ यूनिट के उप कमांडेट एवं सहायक कमांडेट, केन्द्रीय
विद्यालय के प्राचार्य व अध्यापकगण, पावर स्टेशन के  वरिष्ठ अधिकारीगण, कर्मचारीगण ने कार्यक्रम
में भाग लिया ।