Sat. Nov 23rd, 2024

जय राम ठाकुर, माननीय मुख्यमंत्री, हिमाचल प्रदेश और श्री ए.के. सिंह, सीएमडी, एनएचपीसी के साथ श्री हरिकेश मीना,
आईएएस, निदेशक (ऊर्जा), ऊर्जा निदेशालय (डीओई), हिमाचल प्रदेश सरकार, एनएचपीसी से श्री वाई.के. चौबे, निदेशक
(तकनीकी), श्री वी.आर.श्रीवास्तव, कार्यपालक निदेशक (एसबीडी एंड सी), श्री एस.के.संधु, कार्यपालक निदेशक (क्षेत्रीय
कार्यालय चंडीगढ़) एवं श्री सुरेश कुमार, महाप्रबंधक (ई) 26.08.2022 को शिमला में हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में स्थित
500 मेगावाट की डुगर जलविद्युत परियोजना के लिए एनएचपीसी और हिमाचल प्रदेश सरकार के बीच कार्यान्वयन समझौते
पर हस्ताक्षर करने के दौरान।
एनएचपीसी लिमिटेड और हिमाचल प्रदेश सरकार के बीच दिनांक 26.08.2022 को शिमला में हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में
स्थित 500 मेगावाट की डुगर जलविद्युत परियोजना के कार्यान्वयन समझौते पर हस्ताक्षर किए गए।
श्री जय राम ठाकुर, माननीय मुख्यमंत्री, हिमाचल प्रदेश और श्री ए.के. सिंह, सीएमडी, एनएचपीसी लिमिटेड की गरिमामयी
उपस्थिति में समझौते पर हस्ताक्षर किए गए। श्री सुरेश कुमार, महाप्रबंधक (ई) एनएचपीसी और श्री हरिकेश मीना, आईएएस,
निदेशक (ऊर्जा), ऊर्जा निदेशालय (डीओई), हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा इस दस्तावेज़ पर हस्ताक्षर किए गए।
इस अवसर पर एनएचपीसी से श्री वाई.के. चौबे, निदेशक (तकनीकी), श्री वी.आर. श्रीवास्तव, कार्यपालक निदेशक (एसबीडी
एंड सी), श्री एस.के.संधु, कार्यपालक निदेशक (क्षेत्रीय कार्यालय चंडीगढ़) एवं ऊर्जा निदेशालय (डीओई), हिमाचल प्रदेश सरकार
से श्री अंशुल शर्मा, एसई भी उपस्थित थे।
इससे पहले, दिनांक 25.09.2019 को एनएचपीसी और हिमाचल प्रदेश सरकार के बीच 449 मेगावाट की डुगर जलविद्युत
परियोजना के लिए समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए थे। समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने के पश्चात,
एनएचपीसी ने विस्तृत सर्वेक्षण एवं जांच, तकनीकी-आर्थिक अध्ययन किया और केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण (सीईए) को 500
मेगावाट की बढ़ी हुई क्षमता के लिए डीपीआर प्रस्तुत किया। केन्द्रीय विद्युत प्राधिकरण द्वारा 26.04.2022 को परियोजना के
लिए सहमति प्रदान की गई। परियोजना वन एवं पर्यावरण मंजूरी प्रक्रिया में है। डुगर जलविद्युत परियोजना 95% मशीन
उपलब्धता के साथ 90% आश्रित वर्ष में 1759.85 मिलियन यूनिट विद्युत उत्पादन करेगी।