सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के लोकनाट्य दलों के माध्यम से प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों, योजनाओं व उपलब्धियों को लोगों तक पहुंचाया जा रहा है इस दौरान नशे से होने वाले नुकसान व बचाव पर भी लोगों में जागरूकता प्रदान की जा रही है।
मंगलवार को वंदना कला रंगमंच के कलाकारों द्वारा विकासखंड बसंतपुर की ग्राम पंचायत चनोग व घमून, हिम आधार लोक कला मंच के कलाकारों द्वारा विकासखंड रोहड़ू की ग्राम पंचायत हसताड़ी व टिक्कर, जेश्वरी लोक नृत्य कला मंच के कलाकार द्वारा विकासखंड थियोग की ग्राम पंचायत देवरी घाट मकडोल, स्वर साधना कला मंच के कलाकारों ने विकासखंड नारकंडा की ग्राम पंचायत मंगसू व जार, त्रिमूर्ति रंगमंच के कलाकारों द्वारा विकासखंड रामपुर की ग्राम पंचायत सानारस व ढांचा एवं भगवती सांस्कृतिक मंडल शंठा के कलाकारों द्वारा विकासखंड चौपाल की ग्राम पंचायत टिकरी व धनत में प्रस्तुतियां दी।
इस अवसर पर विभिन्न ग्राम पंचायत के प्रधान, उपप्रधान, जनप्रतिनिधि एवं अन्य लोग उपस्थित थे।
.0.