Fri. Nov 22nd, 2024

शिमला, 15 सितम्बर
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने बताया कि निर्वाचन व्यय निगरानी निर्देशों की अनुपालना के तहत जिला शिमला में जिला स्तरीय निगरानी दल का गठन किया गया है, जिसमें रवि सूद उप आयुक्त राज्य कर एवं आबकारी जिला शिमला मोबाइल नम्बर-9418170511 को नोडल अधिकारी की नियुक्ति की गई है। राजेश शर्मा, अतिरिक्त आयुक्त राज्य कर एवं आबकारी शिमला मोबाइल नम्बर-9418066610 व संतोष कुमार, सहायक आयुक्त कर एवं आबकारी जिला शिमला मोबाइल नम्बर-7018555869 को सदस्य नियुक्त किया गया है।
उल्लेखनीय है कि यह अधिकारी निगरानी दल के तहत जिला में हिमाचल प्रदेश विधानसभा-2022 में शराब निगरानी उत्पादन भण्डारण व वितरण के संबंध में निगरानी करेंगे। चुनाव के दौरान शराब के उत्पादन, उठान, भण्डारण सीमा व शराब के दुकानों की खुलने व बंद होने आदि की निगरानी भी सुनिश्चित करेंगे ताकि इस दौरान शराब की अवैध धंधे को रोका जा सके, जिससे चुनाव गतिविधियों पर इसका असर न हो।
उन्होंने बताया कि इस संबंध में अधिकारी राज्य नोडल अधिकारी को अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगा।
.0.

शिमला, 15 सितम्बर
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन-2022 के लिए निर्वाचन व्यय निगरानी दल में नियुक्त अधिकारियों व कर्मचारियों की नियुक्ति में बदलाव किया गया है।
उन्होंने नियुक्त अधिकारियों को 19 सितम्बर, 2022 को प्रातः 10.30 बजे उपायुक्त कार्यालय के बचत भवन में आयोजित होने वाली बैठक में उपस्थित होने के आदेश दिए जाते हैं।
उन्हांेने बताया कि निगरानी दल में नियुक्त 61-ठियोग निर्वाचन क्षेत्र में फ्लाईंग दस्ता-2 में भूपेन्द्र सिंह, सहायक अभियंता, विद्युत विभाग थानेधार, 62-कुसुम्पटी निर्वाचन क्षेत्र में स्थिर निगरानी दल-1 में रितेश टोर, अधीक्षक ग्रेड-प्प्, हिमाचल प्रदेश राज्य सड़क परियोजना निरमन भवन निगम विहार शिमला, स्थिर निगरानी दल-2 में सुमन अधीक्षक ग्रेड- II अतिरिक्त निदेशक पीआरडी, वीडियो देखने वाले टीम में राजेश कुमार ठाकुर, अधीक्षक ग्रेड- II विकास खण्ड टूटु, 64-शिमला ग्रामीण निर्वाचन क्षेत्र में स्थिर निगरानी दल-1 में अनिल चैहान अधीक्षक ग्रेड- II अतिरिक्त निदेशक पीआरडी, स्थिर निगरानी दल-2 में संजीव कुमार अधीक्षक ग्रेड- II एचआरटीसी ग्रामीण यूनिट ढली शिमला, स्थिर निगरानी दल-3 में अक्षित मेहता योजना अधिकारी टाउन एंड कंट्री प्लानिंग कुसम्पटी, 65-जुब्बल-कोटखाई निर्वाचन क्षेत्र में फ्लाईंग दस्ता-1 में अजीत ठाकुर, सहायक प्रो. ईसीई, एबीवीजीआईइटी प्रगति नगर कोटखाई, फ्लाईंग दस्ता-2 में अनुराग शर्मा, सहायक प्रो. ईसीई, एबीवीजीआईइटी प्रगति नगर कोटखाई, फ्लाईंग दस्ता-3 में संदीप ठाकुर, सहायक प्रो. ईसीई, एबीवीजीआईइटी प्रगति नगर कोटखाई, रिजर्व में देश राज, सहायक प्रो. ईसीई, एबीवीजीआईइटी प्रगति नगर कोटखाई, स्थिर निगरानी दल-1 में डाॅ. रोहित कुमार मोक्टा, सहायक म्यूजिक एलबीएस जीडीसी सरस्वती नगर, स्थिर निगरानी दल-2 में संदीप ठाकुर, प्रो. काॅमर्स एलबीएस जीडीसी सरस्वती नगर, स्थिर निगरानी दल-3 में गोवर्धन चौहान, प्रो. मैथेमेटिकस एलबीएस जीडीसी सरस्वती नगर, रिजर्व में कैलाश प्रो. भूगोल एलबीएस जीडीसी सरस्वती नगर, 66-रामपुर (अनुसूचित जाति) निर्वाचन क्षेत्र में स्थिर निगरानी दल-1 में ईश्वर नेगी, सहायक प्रो. राजकीय महाविद्यालय रामपुर, 67-रोहडू (अनुसूचित जाति) निर्वाचन क्षेत्र में फ्लाईंग दस्ता-1 में डाॅ. अनिल चौहान सहायक प्रो. राजकीय महाविद्यालय सीमा रोहडू, स्थिर निगरानी दल-1 में प्रिंस मोहन, सहायक प्रो. राजकीय पीजी कॉलेज सीमा रोहडू, स्थिर निगरानी दल-2 में वरूण, सहायक प्रो. राजकीय पीजी काॅलेज सीमा रोहडू तथा वीडियो देखने वाले टीम में यशपाल रूगटा, वरिष्ठ सहायक खण्ड विकास अधिकारी रोहडू व देव राज, वरिष्ठ सहायक, खण्ड विकास अधिकारी रोहडू शामिल है।
.0.