Sun. Nov 24th, 2024

REPOTER MANDI MOHIT         नेर चौक dadoor फॉरलेन हादसे मे घायल धनोटू सुंदरनगर के हितेश को जब PGI CHANDIGARH मे लाया गया तो वहां डाक्टरों द्वारा उसके साथ लापारवाही का मामला सामने आया उसके उपचार मे देरी की गई उसे साँस मे तकलीफ हो रही थी और वो तड़प रहा था तो उसके हाथ पैर बिस्तर से बांध दिये गये परिवार द्वारा और अन्य लोगों के द्वारा विरोध करने पर उनके साथ बातमीज़ी की गयी.हितेश की हालत नाज़ूक बनी हुयी थी डॉक्टरो दवारा कहा गया की हमारे पास वेंटीलेटर नही हैँ ..  हितेश के बिस्तर से एक नोकिली सीरिंज मिली जो इसको चुभ रही थी और वो हितेश मे शरीर मे धन्स चुकी थी इसे भी परिजनों द्वारा देखा गया और निकाला गया हितेश की हालत नाजुक थी तो MAX HOSPITAL मे रेफर किया गया जहा उसका इलाज़ चल रहा है उसके दिमाग मे गहरी चोट लगी है और वह कोमा मे हैं उसकी इस हालत में PGI CHANDIGARH में हुआ दुर्व्यवहार बहुत शार्मनाक और निंदनीय हैँ और यह बहुत से लोगों के साथ होता हैं हितेश हॉस्पिटल में एडमिट हैं और ज़िन्दगी और मौत की जंग लड़ रहा हैं मेरा सरकार से निवेदन हैं भविष्य में ऐसा किसी के साथ ना हो इसके लिए कड़े कदम उठाये जाए और आम जानता से अपील है की आपके साथ कभी ऐसा ना हो इसके लिए सचेत रहे और जागरूक रहे और् हितेस के स्वस्थय् होने कि दुआ करे