Sat. Apr 12th, 2025

आज पंचायत सिमनी में आयोजित गंडदेहरा जात्र छिन्ज मेला में शिरकत की और नाग मंदिर में माथा टेक प्रदेश की खुशहाली हेतु कामना की। मेले में आयोजित कुश्ती के विजेताओं को सम्मानित करने का अवसर प्राप्त हुआ, साथ ही कमेटी को इस सफल आयोजन की बधाई दी।