दिल्ली से भागी हुई लड़की को कुल्लू पुलिस ने किया मनाली में लड़की परिजनों के हवाले
उडीसा की रहने वाली लड़की जो दिल्ली में जॉब करती थी पिछले एक महीने से दिल्ली से अपने घर वालों को बिना बताये चली गई थी । लड़की के परिजनों ने उसकी बहुत तलाश की लेकिन उसका कहीं कुछ पता नहीं चल रहा था । परिजनों ने लड़की की गुमशुदगी की रिपोर्ट दिल्ली पुलिस में की थी लेकिन लड़की का कहीं कुछ पता नहीं चल रहा था । ल़ड़की के परिजन तलाश करते हुए कुल्लू मनाली पहुंच गये और जिला कुल्लू के बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री गुरदेव शर्मा ने मदद मांगी । बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री गुरदेव शर्मा ने लड़की के परिजनों को लड़की की तलाश करने का पूर्ण आश्वासन दिया और साईबर सैल कुल्लू और मनाली पुलिस थाना के प्रभारी को लड़की की तलाश करने के आदेश दिये । साईबर सैल कुल्लू और मनाली पुलिस ने पिछली रात गुमशुदा लड़की को मनाली में ढुंढ निकाली और उसके परिजनों के हवाले किया ।