Thu. Nov 21st, 2024

शूलिनी विश्वविद्यालय में संविधान दिवस पर  सत्र आयोजित

सोलन, 28 नवंबर
चित्रकूट स्कूल ऑफ लिबरल आर्ट्स ने भारत की संविधान सभा द्वारा भारतीय संविधान को अपनाने के 72वें वर्ष की पूर्व संध्या पर एक व्यावहारिक और अनूठी चर्चा का आयोजन किया।
भारत हर साल 26 नवंबर को “संविधान दिवस” ​​​​और “राष्ट्रीय कानून दिवस” ​​मनाता है, संविधान सभा द्वारा भारतीय संविधान को अपनाने के उपलक्ष्य में।
शूलिनी विश्वविद्यालय में राजनीति विज्ञान के सहायक प्रोफेसर डॉ. कुंवर सिद्धार्थ डढवाल द्वारा  दिन के संदर्भ और प्रासंगिकता को बारे में जानकारी साझा करने क साथ  सत्र की शुरुआत की गयी ।
कविता और तरणवीर द्वितीय वर्ष के स्नातक (यूजी) के छात्र क्रमशः हिंदी और अंग्रेजी में प्रस्तावना का पाठ किया । रूहानी और रश्मी द्वितीय वर्ष के यूजी छात्र ने क्रमशः भारतीय संविधान के प्रारूपण की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि और भारतीय संविधान की मूल संरचना के बारे में बात की। यूजी प्रथम वर्ष की छात्रा मुस्कान ने भारत के संवैधानिक लोकतंत्र की चुनौतियों के साथ-साथ इसकी ताकत के बारे में विस्तार से बताया।

चर्चा पर समापन टिप्पणी रूहानी और कविता द्वारा  दी गयी । शूलिनी यूनिवर्सिटी के विभिन्न कार्यक्रमों और स्कूलों के छात्रों और फैकल्टी ने इस सत्र में रचनात्मक चर्चा और कुछ जिज्ञासु प्रश्नों को आकर्षित किया।