नेहरू युवा केंद्र किन्नौर द्वारा आज विजय दिवस के अवसर पर जिला के कल्पा खण्ड की ग्राम पंचायत चांसू में विजय दिवस का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न युवक मण्डलों व महिला मण्डलों के सदस्यों ने भाग लिया।
जिला युवा अधिकारी अतुल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि 1971 के युद्ध में पाकिस्तान पर भारतीय सशस्त्र बलों की जीत के सम्मान में प्रतिवर्ष 16 दिसंबर विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है तथा इस युद्ध में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि दी जाती है।
उन्होंने बताया कि इस प्रकार के आयोजन जिला के युवाओं में राष्ट्रभक्ति की प्रेरणा को बढ़ावा देते हैं व राष्ट्रनिर्माण के इतिहास से भी युवाओं को अवगत करवाते हैं।
इस अवसर पर सेवानिवृत सूबेदार शेर सिंह लोकटस व ग्राम पंचायत चांसु प्रधान बीरबल सिंह लोकटस, उपप्रधान धर्म प्रकाश देवेंद्र सिंह व इंस्पेक्टर ईश्वर सिंह व अन्य ग्राम पंचायत सदस्य उपस्थित रहे।