Tue. Dec 3rd, 2024

सुमेश शर्मा निवासी ब्रह्मपुखर जिला बिलासपुर ने शिकायत दर्ज करवाई की यह बाघाट एंटरप्राइजेज का मालिक हैं बघाट अर्बन कॉप बैंक में इसका अपना Account है। वर्ष 2019-20 में 60, 00,000 रुपये की राशि  FDR हेतू THE SUBATHU URBAN N.A.T.C.S लिमिटेड, SUBATHU में स्थानांतरित  की थी। लेकिन अब  THE SUBATHU URBAN N.A.T.C.S लिमिटेड, सुबाथू इसके एफडीआर के पुनर्भुगतान से इनकार कर रहे है। जिस सदंर्भ में पुलिस थाना सोलन में अभियोग अधीन धारा 409 भारतीय दण्ड सहिंता में पजींकृत करके कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।

  1. दिनांक 19.12.2022 टिका राम निवासी बजरोल जिला सोलन ने शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 18.12.2022 को यह अपनी मोटरसाईकल न0HP14A-8279 को चलाता हुआ शिल्ली रोड़ नजदीकDC आवास के पास पहुंचा तो सामने से कार न0 HR31D-4989 का चालक सुनील दत निवासी लम्बडू जिला हमीरपुर अपनी कार को तेज रफतारी व लापरवाही पुर्वक चलाता हुआ लाया तथा सामने से इसकी मोटर साईकल को टक्कर मार दी। जिस सदंर्भ में पुलिस थाना सोलन में अभियोग अधीन  धारा 279,337 भारतीय दण्ड सहिंता में पजींकृत करके कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।

  1. 3.दिनांक 18-12-2022 कोजिला  पुलिस  सोलन  द्वारा  मोटर  वाहन अधिनियम के अनुसार कुल 65 चालान किये जाकर कुल 18,000/- रूपये जुर्माना प्राप्त किया गया। जिनमें  Without Driving Licence=02, Without helmet= 19,Without seat belt=05,  तथा अन्य में 39 चालान किये गये ।