अल्पसंख्यक वित्त एवं विकास निगम ने चार करोड़ रुपये का लाभांश अर्जित किया
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की सचिव एम. सुधा देवी की अध्यक्षता में आज यहां हिमाचल प्रदेश अल्पसंख्यक वित्त एवं विकास निगम के निदेशक मंडल की बैठक आयोजित की गई।
एम. सुधा देवी ने कहा कि निगम का गठन प्रदेश में अल्पसंख्यकों के सामाजिक, आर्थिक और शैक्षणिक उत्थान के उद्देश्य से किया गया है। निगम द्वारा अल्पसंख्यक युवाओं को व्यावसायिक और रोजगारोन्मुखी शिक्षा प्रदान करने तथा आय सृजन की गतिविधियों के लिए स्वरोजगार उद्यमों की स्थापना करने पर वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है।
उन्होंने कहा कि निगम ने अब तक अल्पसंख्यक समुदाय के 3155 लाभार्थियों को 78.90 करोड़ रुपये के ऋण तथा 31 लाभार्थियों को 1.04 करोड़ रुपये शिक्षा ऋण के रूप में वितरित किए हैं। इसके अतिरिक्त निगम ने 1794 दिव्यांग लाभार्थियों को 50.76 करोड़ रुपये के ऋण भी वितरित किए हैं। इस प्रकार अक्तूबर, 2022 तक कुल 4980 लाभार्थियों को 130.07 करोड़ रुपये के ऋण वितरित किए गए हैं।
सचिव ने वर्ष 2020-21 में निगम द्वारा 4 करोड़ रुपये का लाभांश अर्जित करने पर निगम के अधिकारियों को बधाई दी।
राष्ट्रीय अल्पसंख्यक वित्त एवं विकास निगम द्वारा वर्ष 2022-23 के लिए निर्धारित 781 लाख रुपये के लक्ष्यों के मुकाबले निगम ने 31 अक्तूबर, 2022 तक 985.95 लाख रुपये के लक्ष्य हासिल किए।
बैठक में निगम के प्रबंध निदेशक विवेक भाटिया, प्रबंधक सी.एल. शर्मा तथा बोर्ड के अन्य सदस्य उपस्थित थे।
.0.