Sat. Nov 23rd, 2024

 अनूराग पुत्र श्री सोहन लाल निवासी गांव व डाकघर ढावण तहसील बल्ह ने पुलिस थाना बल्ह ने शिकायत दी कि जब यह अपने घर के लिए जा  रहा था तो रास्ते मे जब यह स्यांह के पास पहुंचा  तो डडौर की तरफ एक गाडी तेज रफ्तार से आई तथा सड़क पर पलट गई जिससे गाडी चालक कश्मीर सिंह को चोटे आई । आरोपी की खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 279, 337 के तहत मामला पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

 

रास्ता रोककर मारपीट करने के मामले

 

  1.  दिनांक 03.03.2023 को आदेश ठाकुर पुत्र श्री राकेश ठाकुर गांव बाहरू डाकघर सधोट तहसील सरकाघाट जिला मण्डी हि. प्र. ने पुलिस थाना सरकाघाट मे शिकायत दी कि दिनांक 3-3-2023 को सुबह यह अपने भाई की कार नं0 HP-28B-7173 पर इसके पिता राकेश ठाकुर व इसके भाई सौरभ ठाकुर के साथ सरकाघाट बाजार की तरफ आ रहा था तो सरकाघाट से कुछ ही दूरी पीछे उनकी कार के पिछे से एक स्कूटी चालक आया और जबरदस्ती पास मांगने लगा जिस कारण इनकी आपस में बहस बाजी हो गई और । जिस पर रजनीश कुमार ने इसका रास्ता रोककर इसके साथ मारपीट की । आरोपी के बिरूध्द भारतीय दड संहिता की धारा 341, 323 के तहत अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

  1. दिनांक 03.03.203 को रणबीर सिंह सपुत्र स्व. श्री जोगिन्द्र पाल मकान न. 392/4 गाँव सलाह डाकखाना भोजपुर तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी हि.प्र. ने सुन्दर नगर पुलिस स्टेशन मे शिकायत दर्ज करवाई कि जब यह अपनी दुकान बंद करके अपने घर जा रहा था तो प्रेमसुख तथा उसकी पत्नी ने इसका रास्ता रोककर इसके साथ मारपीट, गाली गलौज किया तथा जान से मारने की धमकियां दी । आरोपी के आरोपी के बिरूध्द भारतीय दंड संहिता की धारा 341, 323, 504, 506 के तहत अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।