Tue. Dec 3rd, 2024

पुलिस थाना सदर के अंतर्गत मुख्य आरक्षी भानू प्रताप पुलिस टीम के साथ नाकाबन्दी हेतु भ्युली चौक पर मौजुद था तो एक वोल्वो बस LAXMI HOLIDAYS  न0 DD 01L 9084 कुल्लु की तरफ से मण्डी की तरफ आई । जिसकी चैकिंग के दौरान बस मे सवार मोहित पुत्र मुकेश कुमार गांव व डाकघर बिलाइडी तहसील कोट कासीम जिला अलबर राजस्थान के कब्जे से 302 ग्राम चरस बरामद की । आरोपी के विरुद्ध पुलिस थाना सदर मे की धारा 20 के तहत मुकदमा पंजीकृत करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है । अभियोग मे अन्वेषण जारी है ।

  1. दिनांक 21.03.2023 को पुलिस थाना सरकाघाट के अंतर्गत मुख्य आरक्षी विजय कुमार पुलिस टीम के साथ चन्दरूही वैहना पुल में यातायात चैकिंग में मौजूद था तो एक व्यक्ति रवि कान्त पुत्र रोशन लाल गांव मनवाणा डाकघर खुडला तहसील वलद्वाड़ा जिला मण्डी हि.प्र. से 1.70 ग्राम चिट्टा/हैरोइन बरामद की । आरोपी के विरुद्ध पुलिस थाना सरकाघाट मे ND&PS Act की धारा 21 के तहत अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

मारपीट का मामला

  1. दिनांक 12.03.203 को पुलिस थाना सुन्दर नगर के अंतर्गत वर्षा कुमारी पत्नि गुरविन्द्र सिंह पिंड मक्खु जालन्धर पंजाब हाल पता  मकान न. 11/2 चतरोखड़ी तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी हि.प्र. ने थाना मे आकर शिकायत दर्ज करवाई कि यह अपनी दादी के क्रिया कर्म मे गई थी जहां से वापिस आने पर इसके पति ने इसके साथ मारपीट तथा गाली गलौज किया । इसके पति की मारपीट से इसे गंभीर चोटें आई । आरोपी के विरुद्ध पुलिस थाना सुन्दरनगर मे भारतीय दंड संहिता की धारा 323, 325, 504 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया । अभियोग मे आगामी अन्वेषण जारी है ।

चोरी का मामला

  1. दिनांक 21.03.2023 को पुलिस थाना सदर के अंतर्गत जितेन्द्र कुमार पुत्र श्री बिरी सिंह निवासी गांव जरली डाकघर दूदर मण्डी हि.प्र. ने थाना मे आकर शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 20.03.2023 को कोई व्यक्ति इसकी कार से स्पीकर, स्टीरियो, स्टैपनी तथा टूल किट चुरा कर ले गया है । जिस पर पुलिस थाना सदर मे भारतीय दंड संहिता की धारा 379 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया तथा अन्वेषण के दौरान पुलिस थाना सदर की टीम द्वारा दो आरोपियों राहुल कुमार तथा राकेश कुमार को गिरफ्तार करके चोरी किया गया सामान बरामद कर लिया गया है ।