Sat. Nov 23rd, 2024

हिंदी पखवाड़े की शुरुआत की गई। श्री रंजीत सिंह,
महाप्रबंधक (यांत्रिक) के कर कमलों से हिंदी पखवाड़े का विधिवत उद्घाटन किया गया तथा राजभाषा से
संबंधित प्रतिज्ञा की शपथ दिलवाई। इस दौरान परियोजना के वरिष्ठ अधिकारीगण व कर्मचारीगण
उपस्थित रहे।
इस अवसर पर अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में श्री रंजीत सिंह ने हिंदी दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि
कार्यालयीन कार्यो में राजभाषा हिंदी का प्रयोग करना तथा इसके प्रचार प्रसार में अपना योगदान देना
हमारा नैतिक एवं संवैधानिक कर्तव्य है। उन्होने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों से अपील की कि सभी
हिंदी में काम करने के दायित्व को समझें और परियोजना में हिंदी की वृद्दि में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें।
इस अवसर पर परियोजना के सभी कार्मिकों को हिंदी में कार्य करने के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से
परियोजना प्रमुख द्वारा एक संदेश भी जारी किया गया।
पार्बती-II परियोजना में 14 से 29 सितंबर, 2023 की अवधि में हिंदी पखवाड़े का आयोजन “भारतीय
भाषाओं के सौहार्द के रूप में किया जा रहा है। इस अवधि में विभिन्न हिंदी प्रतियोगिताएं और कार्यक्रम
आयोजित किए जाएंगे।