Mon. Apr 14th, 2025 3:03:45 AM

सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल सांगला ने जानकारी देते हुए बताया कि 22 के.वी करच्छम-रूकती फीडर में मरम्मत कार्य के चलते सांगला फीडर के सांदला-3, केतरा, बारचो उपकेंद्रों व छितकुल फीडर में 19 अक्तूबर, 2023 को प्रातः 10 बजे से सांय 05 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने बताया कि यदि मौसम खराब रहता है तो मरम्मत कार्य अगले दिन किया जाएगा।
उन्होंने विद्युत आपूर्ति की असुविधा के चलते जनसाधारण से सहयोग की अपील की है।
.0.