Sun. May 19th, 2024

एनएचपीसी पार्बती जल विद्युत परियोजना चरण-II ने दिनांक 21.10.2023 को ग्रामपंचायत हुरला, जिला
कुल्लू में ग्रामसभा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिस में विभिन्न सतर्कता प्रक्रियाओं एवं जनहित
प्रकटीकरण और मुखबिरों की सुरक्षा (पीआईडीपीआई) संकल्प के बारे में परियोजना सतर्कता अधिकारी श्री रवि
कुमार द्वारा जानकारी दी गई । इस कार्यक्रम में ग्रामपंचायत हुरला के ग्राम प्रधान श्रीमाती सीता महंत एवं
ग्रामवासी उपस्थित रहे।