Tue. Dec 3rd, 2024

एनएचपीसी पार्बती जलविद्युत परियोजना चरण- II द्वारा कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व एवं सतत विकास योजना के
अंतर्गत दिनांक 9 नवंबर 2023 को पार्बती-II परियोजना के नगवाईं अस्पताल में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन
किया गया। पार्बती-II परियोजना के कार्यपालक निदेशक श्री निर्मल सिंह ने निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का विधिवत
उदघाटन किया । रोटरी हॉस्पिटल के डॉ. तनुश्री नेत्र रोग विशेषज्ञ एवं कुल्लू वैली अस्पताल के श्री करण गुलेरिया वरिष्ठ
आखों के अधिकारी द्वारा आंखों की जांच की गई। इस शिविर में परियोजना के कर्मियों, संविदा कार्मिकों एवं उनके
परिवार के सदस्यों ने अपनी आँखों की जांच करवाई। इस शिविर में 75 मरीजों की आंखों की जांच की गई । इस कार्यक्रम
में परियोजना के श्री साजन मोइद्दीन, महाप्रबंधक(यांत्रिक), मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. ज्‍योतिर्मय जैन, मुख्य
चिकित्सा अधिकारी डॉ.मीरा जैन, वरिष्ठ उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. पिंकी कुमारी रॉय और पैरामेडिकल स्टाफ
एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे ।

*****